राजधानी भोपाल में 73 नए कंटेनमेंट ज़ोन बनाये गए हैं. इसको लेकर कलेक्टर अविनाश लवानिया ने आदेश जारी किया है. कंटेनमेंट ज़ोन में आवाजाही पूरी तरह से बैन रहेगा. यहां रहने वाले लोगों को भी होम क्वारंटीन में रहना होगा. अति आवश्यक सुविधाओं के लिए बाहर जाने की अनुमति रहेगी. बता दें कि, बीते दिनों सीएम शिवराज ने कलेक्टर्स और तमाम अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात की थी. जिसमें उन्होंने अनलॉक के फॉर्मूले के साथ माइक्रो कंटेनमेंट ज़ोन पर फोकस करने का निर्देश दिया था. सीएम ने कहा था कि किसी एरिया को सील करने की बजाय छोटे-छोटे कंटेनमेंट ज़ोन बनाए जाए ।
- Post author By The Media Houze
- Location Bhopal
- No Comments on भोपाल में 73 नए कंटेनमेंट ज़ोन बनाये गए
- Location Bhopal
- Tags corona, M.P, Bhopal, 73 Containment zone, DM Avinash lawania