8 करोड़ का कोरोना वैक्सीन सड़क किनारे मिला लावारिश - The Media Houze

एक तरफ देश के कई राज्यों में वैक्सीन की कमी के चलते आज से टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू नहीं हो पा रहा है, वहीं दूसरी तरफ वैक्सीन ट्रांसपोर्टेशन में बड़ी लापरवाही सामने आई है. मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में करेली बस स्टैंड के पास सड़क किनारे कोरोना वैक्सीन से लदा ट्रक लावारिस हालत में मिलने से हड़कंप मच गया. हरियाणा के गुरुग्राम की कम्पनी के इस ट्रक में भारत बायोटेक की को-वैक्सीन की 2 लाख 40 हज़ार डोज़ भरी थीं. जिसकी कीमत करीब 8 करोड़ रुपये बताई जा रही है. 22 साल का ट्रक ड्राइवर विकास मिश्रा यूपी के अमेठी ज़िले का रहने वाला है. जो लापता है और उसका अब तक कोई सुराग नहीं लगा है. हैरानी की बात ये है कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो ट्रक चालू था. जानकारी के मुताबिक ट्रक हैदराबाद से को-वैक्सीन की खेप लेकर हरियाणा के करनाल के लिए रवाना हुआ था. लेकिन बीच रास्ते में ये ट्रक लावारिस मिला और ड्राइवर भी गायब है. जिसको लेकर कई सवाल बने हुए हैं. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और वैक्सीन को खराब होने से बचाने के लिए ट्रक को दूसरे ड्राइवर के हाथों हरियाणा रवाना कर दिया गया.