92 साल के बुजुर्ग ने दी कोरोना को मौत - The Media Houze

अगर आप पॉजिटिव रहें तो कोरोना को निगेटिव होने में समय नहीं लगेगा. धमतरी जिले में एक 92 साल की बुजुर्ग महिला ने कोरोना को मात दे दी है. फुलवा बाई की इस रिकवरी को देख न सिर्फ आम लोग बल्कि डॉक्टर भी हैरान हैं. डॉक्टरों नें इसे फुलवा बाई की मजबूत विल पावर का नतीजा बताया है. सियादेही गांव की फुलवा बाई एक शादी समारोह में जाने से संक्रमित हो गईं थी, उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. उनकी उम्र को देखते हुए गांव के लोगों ने उम्मीद छोड़ दी थी. लेकिन फुलवा बाई के हौंसले ने कोरोना को भी हरा दिया. फुलवा बाई ने बताया कि पहले से वो काफी ठीक हैं. बस थोड़ी कमजोरी है