केंद्र के महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट सेंट्रल विस्टा की राह में रोड़े अटकाने की एक बार फिर कोशिश की गई है. इस बार आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान ने मजहब के नाम पर सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर निशाना साधा है. अमानतुल्लाह खान ने दावा किया है कि सेंट्रल विस्टा की वजह से उस इलाके में बनी कई मस्जिदों को नुकसान पहुंच सकता है. इस मुद्दे पर अमानतुल्लाह खान ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखकर दस दिन के अंदर स्पष्टीकरण भी मांगा है.
दरअसल सोशल मीडिया पर सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के बारे में फेक न्यूज वायरल हो रही है. ये अफवाह फैलाने की कोशिश की जा रही है कि सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट की वजह से कई ऐतिहासिक धरोहर जमींदोज कर दी जाएगी. अमानतुल्लाह खान जैसे नेता सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर अफवाह फैलाकर एक वर्ग विशेष को भड़ाकने की कोशिश कर रहे हैं.