The Media Houze is a News & Advertising, PR Agency. Where Any Type of Media organization Can Take And Give the Advertise from pan India. an Earn Money. Through PR Agency Can Also do the Per-motion and also Earn Money. for Take This Opportunity Any Media Organization have First of all Enroll Their Name in Our Media Panel With Full Detail. Enrollment is Free of Cost. apart from this We Also Give our Media Houze platform To promote other Media organization Video, News through our Website. Where All Type of post are Publish by the Name, With Identity of particular Media organization.
For the Nation development And Awareness The Media Houze Proving Many types of Panel. Like Lawyer’s Journalist’s Panel, Media Panel, Doctor’s Panel, Hospital Panel, Social Activist Panel, NGO’s Panel And so on.Through these All type of Panel The Media Houze try to Giving the Support. who have need help Regarding These Field.
The Media Houze Website Also Give an Open Platform, Where any Body Can Write and post their Thought. According to our Column, Segment or Categories.
The Media Houze: द मीडिया हॉउज राष्ट्रीय स्तर का एक न्यूज़, एडवरटाइजिंग और पीआर एजेंसी है। जहां पूरे हिन्दूस्तान के मीडिया जगत से संबंधित संस्थानें विज्ञापन लेकर या देकर पैसे कमा सकता है. चाहे वो चैनल हो, अख़बार हो, न्यूज पोर्टल हो या किसी भी तरह का कोई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म. इतना ही नहीं पीआर एजेंसी से मिलने वाले क्लाइंट का प्रमोशन कर के भी पैसा बनाने का प्लेटफॉर्म है. इसके लिए किसी भी मीडिया संस्था को सबसे पहले उसे हमारे मीडिया पैनल में अपनी संस्था की पूरी जानकारी देकर इनरोल करना होगा. जो कि बिल्कुल मुफ्त है. मीडिया पैनल में नाम शामिल होते ही आप अपनी हर खबर को हमारे वेबसाइट पर भी डाल कर मुफ्त में प्रमोशन कर सकते हैं. आपकी डाली गई पोस्ट आपके और आपकी संस्था के नाम से ही दिखेगा. यहां प्रमोशन कर आप अपने दर्शकों की संख्या पढ़ा सकते हैं.
देश के विकाश और लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए मीडिया हॉउज के पास कई क्षेत्रों के दिग्गजों की टीम का एक विशेष पैनल है. जैसे सुप्रीम कोर्ट के वकील से लेकर हाई कोर्ट के वकील, जिला कोर्ट और अनुमंडल कोर्ट के वकीलों का पैंनल. जो लोगों की समस्याओं का कानून की रौशनी में अध्यन कर सही सलाह देते हैं.
ऐसे ही डॉक्टर्स और हॉस्पिटल का पैनल है. जहां अलग अलग बीमारियों से जानकारी ले सकते हैं. अपने आसपास होने वाली किसी भी घटना की जानकारी देने के लिए पत्रकारों का पैनल है. जिन्हें आप जानकारी दे सकते हैं. समाजिक कार्यकर्ताओं का भी विशेष पैंनल हैं, जिन्हें अपनी समस्या बताकर उनकी मदद ले सकते हैं. कई तरह के एनजीओं का पैनल है, जो अलग अलग क्षेत्र में देश और समाज की भलाई के लिए काम करते हैं. उनसे मदद ली जा सकती है.
हमारी इस मुहिम में आप भी शामिल हो सकते है, आपको बस करना ये है कि अगर आपके साथ कुछ गलत हो रहा है, या फिर आप अपने आसपास किसी भी तरह की कोई गलत बात, गलत चीज महसूस कर रहे हैं, तो फौरन अपने मोबाइल से उसका वीडियो बना ले, वीडियो बनाना मुमकिन नहीं तो ऑडियो रिकॉर्ड कर ले और उसे द मीडिया हॉउज की वेबसाइट पर अपलोड कर दें. अगर वीडियो / ऑडियो बनाना भी संभव नहीं तो मीडिया हॉउज की वेबसाइट पर आकर उस विभाग, उस शख्स के खिलाफ खुलकर लिखे. दुनिया के सामने उसे बेनकाब करें. कानूनी जानकारों की हमारी टीम उस विभाग, उस शख्स के खिलाफ कार्रवाई करेगी. उसे कानूनी नोटिस भेजकर जवाब तलब करेगी और जरुरत पड़ने पर केस भी लड़ेगी।
धन्यवाद, जय हिन्द