PNB घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी को लेकर भारत ने डोमिनिका कोर्ट में 2 याचिकाएं दाखिल की, सोमवार को होगी सुनवाई - The Media Houze

पीएनबी बैंक घोटाले के आरोपी और भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को लेकर भारत की ओर से डोमिनिका कोर्ट में 2 याचिकाएं दाखिल की गई हैं. मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण को लेकर सीबीआई और विदेश मंत्रालय ने डोमिनिका कोर्ट में याचिका दी है. मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण को लेकर भारत की ओर से डोमिनिका हाई कोर्ट में अभियोग याचिका दायर की गई हैं… ये अभियोग याचिकाएं सीबीआई और विदेश मंत्रालय ने दायर की हैं. सीबीआई की याचिका मेहुल चोकसी की आपराधिक गतिविधियों और उसकी भगोड़ा स्थिति पर केंद्रित है.जबकि विदेश मंत्रालय की याचिका चोकसी की भारतीय नागरिकता की स्थिति पर केंद्रित है. अगर याचिकाओं को स्वीकार किया जाता है, तो वकील हरीश साल्वे डोमिनिका में भारत की ओर से इस मामले की पैरवी करेंगे. डोमिनिका में मेहुल चोकसी की अवैध एंट्री पर सोमवार सुबह नौ बजे ट्रायल की शुरुआत होगी. इस दौरान, चोकसी को कोर्ट में उपस्थित रहना होगा