लखनऊ में किसान की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, बांका मारकर की गई थी किसान की हत्या - The Media Houze

लखनऊ के मड़ियांव के उमरभारी इलाके में 9 जून को हुई किसान की हत्या के आरोप में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 9 जून को आरोपी ने किसान की बांका मारकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया बांका भी बरामद कर लिया है। आरोपी ने किसान की हत्या महज इसलिए की थी, क्योंकि उसने जानवरों से आरोपी के खेतों को नुकसान पहुंचाया था।