मुरादाबाद में महिला पर एसिट अटैक, पति और बेटे पर गंभीर आरोप - The Media Houze

मुरादाबाद के झोला थाना इलाके में महिला ने अपने पति और बेटे पर एसिड अटैक का आरोप लगाया है। तेजाब से झुलसी महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर पति और बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। महिला ने आरोप लगाया है कि पति के किसी दूसरी महिला से संबंध हैं। जिसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई। इतना ही एक महीना पहले दो बच्चों को घर से निकाल दिया गया था, जिसे वापस लाने पर पति भड़क गया और फिर बेटे के साथ मिलकर महिला पर तेजाब से हमला कर दिया। फिलहाल, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है