बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफ़ान यास के आज और खतरनाक होने का अनुमान है । मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बंगाल की खाड़ी के मध्य पूर्वी हिस्से में कम दबाव का क्षेत्र बनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और हवा की रफ्तार 24-25 मई को 40 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे रहने की उम्मीद है । इसके बाद ये हवा औऱ तेज हो सकती है । पूर्वी तट पर नौसेना के मानवीय सहायता एवं आपदा राहत समूह (HDR) ने चार जहाजों और हवाई जहाजों को स्टैंडबाय पर रख लिया गया है । विशाखापत्तनम में आईएनएस डेगा, चेन्नई में आईएनएस रजाली भी मोर्चे के लिए तैयार हैं ।
आठ बाढ़ राहत टीमें और चार गोताखोरों की टीमें पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों में तैनात कर दी गई हैं । रेलवे ने प्रेस रिलीज जारी की इस चक्रवात के चलते रविवार को 25 और ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है । इन सभी ट्रेनों का परिचालन 24 से लेकर 29 मई तक बंद रहेगा । रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ अधिकारियों, NDMA प्रतिनिधियों, अलग अलग मंत्रालयों के सचिवों के साथ समीक्षा बैठक की । इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और अन्य मंत्री भी मौजूद रहे ।