कोरोना से गांव को बचाने के लिए रणजीत सिंह चौटाला का प्रशासन को निर्देश - The Media Houze

हरियाणा के जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने प्रशासन को गांवों में कोरोना को नियंत्रित करने के निर्देश दिए है, उन्होने कोरोना के प्रति जागरुकता बढ़ाने पर जोर दिया है। साथ ही कहा कि जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन और दवा मिलनी चाहिए, वेंटिलेटर के लिए भगदड़ न मचाए। जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने बताया कि हार्ड क्रिमिनल कैदियों को छोड़कर दूसरे कैदियों को पैरोल दी जाएगी। 7 साल से कम सजा वाले , बुजुर्ग कैदियों और जिन कैदियों का आचरण अच्छा है उन कैदियों को पैरोल दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान जिन कैदियों को पहले पैरोल दी गई थी और निर्धारित समय पर जेल में सरेंडर करने वाले कैदियों को पैरोल दी जाएगी।