मुरादाबाद में कोरोना संक्रमण की वजह से लगातार लोगों की जान जा रही है। ऐसे में मुरादाबाद के श्मशान घाटों पर अंतिम संस्कार करने वालों की लंबी लाइन लगी हुई है। इन सबको देखते हुए मोक्षधाम प्रबंधन ने फैसला किया है कि अब लोगों को अपने मृतक परिजनों की अस्थियों को अगले ही दिन आकर ले जाना होगा। अभी जिन लोगों का अंतिम संस्कार किया जाता है उनके परिजन अस्थियों को लेने 3 से 4 दिन में आते हैं। इसकी वजह से चिता 4 दिनों तक बुक रहती है, और दूसरे लोगों को अंतिम संस्कार के लिए इंतजार करना पड़ता है। मोक्षधाम प्रबंधन के इस फैसले से अब लोगों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है
- Post author By The Task News
- Location Moradabad
- No Comments on ये कैसा कल युग, दाह संस्कार के लिए श्मशान घाटों पर बुकिंग
- Location Moradabad