बक्सर के बाद अब बलिया में गंगा नदी के तट पर मिला 7 और शव - The Media Houze

बक्सर में गंगा नदी के तटपर मिले 40 शवों के बाद अब  बलिया में गंगा नदी में 7 और शव मिले हैं. आशंका जताई जा रही है कि सारे शव कोरोना संक्रमित है. बक्सर में मिले शव को लेकर राजनीतिक पार्टियों से लेकर आम लोग तरह तरह के सवाल उठा रहे हैं कि आखिर ऐसी अमानवियता कैसी हो रही है. शव को नदी में फेंकना ना सिर्फ शव और उनके परिजनों के साथ बेहद ही असंवेदनशील मामला है बल्कि ये पर्यावरण और दूसरे जीव जंतू के लिए भी अच्छा नहीं है. जिस गंगा को हम इतना पवित्र मानते हैं उसमें कोरोना संक्रमित शव मिलने से गंगा नदी में संक्रमण फैल सकता है. जिसे पीने वाला मनुष्य से लेकर जीवजंतु तक बीमार हो सकते हैं