सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर आज दौसा में होनेवाले कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है. इसे लेकर अब ये अटकले चल रहीं हैं कि कांग्रेस आलाकमान ने सचिन पायलट को मना लिया है. हालांकि सूत्रों के मुताबिक सचिन पायलट के सरकारी आवास पर उनके सबसे खास आठ विधायकों की बैठक हुई है। इसमें पायलट के खास माने जाने वाले युवा नेता और परबतसर विधायक राम निवास गावड़िया, विश्ववेंद्र सिंह, पीआर मीणा, मुकेश कुमार जैसे नेता शामिल हुए हैं। सचिन पायलट के घर पर हुई आठ विधायकों की बैठक के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं…सूत्रों के मुताबिक सचिन पायलट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अभी भी नाराज चल रहे हैं। साथ ही पार्टी आलाकमान से भी खफा हैं। उधर कांग्रेस ने सीनियर लीडर और पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली ने भी पार्टी पर सवाल उठाए हैं । वीरप्पा मोइली ने कहा है कांग्रेस पार्टी में तत्काल बड़ी सर्जरी की जरूरत है । साथ ही कहा कि पार्टी को सिर्फ विरासत के भरोसे नहीं रहना चाहिए ।
- Location Delhi/NCR
- Tags bjp, Rajesh pilot, Sachin pilot, Jitendra prashaad, Congrees