यूपी का अमेठी आमतौर पर अपनी राजनीतिक पहचान के लिए ही ज्यादातर चर्चा में रहता है लेकिन इस बार अमेठी एक दूसरी वजह से चर्चा में हैं। वजह है रविवार की रात को हुई अजीबो-गरीब शादी की वजह से, अमेठी के एक गांव में 65 साल के बुजुर्ग ने 60 साल की महिला के संग हिंदू रीति-रिवाज के साथ अपना विवाह रचाया। गौरतलब है कि दोनों पिछले 30 साल से साथ रह रहे थे। इस शादी में उनके बहू, बेटों और नाती-पोतियों ने भी हिस्सा लिया. दरअसल अमेठी के मोतीलाल करीब 30 साल से पति-पत्नी की तरह रह रहे थे लेकिन कानूनी तौर पर दोनों ने शादी नहीं की थी।
65 साल में शादी करने के सवाल पर पंडित तेजराम ने बताया कि जिनकी शादी नहीं होती है परंपरा के मुताबिक उनका श्राद्ध और पिंडदान नहीं होता है, ये जानने पर मोतीलाल ने इस उम्र में विधि विधान से अपना विवाह करने का फैसला किया. इस तरह परंपरा को निबाहते हए बाजे-गाजे के साथ दोनों का धूमधाम से विवाह कराया गया. जिसमें बहू-बेटियां और नाती-पोते सभी बराती बने.