संभल में बारिश ने नगर पालिका परिषद की लापरवाही और भ्रष्टाचार की पोल खोल दी है । नालों की सफाई न होने से शमशान घाट भी तालाब में तब्दील हो गए है । इलाके के लोगो को मृतकों के दाह संस्कार तक के लिए तमाम परेशानियों से जूझना पड़ रहा है । लोग इलाके के नालों की सफाई के मामले में नगर पालिका परिषद पर लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे है । Turn संभल जिले में दो दिन से लगातार हो रही बरसात से इलाके जलमग्न है। हालात इतने बदतर है की बहजोई नगर पालिका परिषद क्षेत्र में शमशान घाट भी जलभराव होने से तालाब में तब्दील हो गया है । इलाके के लोग मृतकों का दाह संस्कार तक नही कर पा रहे है । बहजोई नगर पालिक परिषद के नालों के सफाई के दावों की पोल खोलती जलमग्न शमशान घाट की तस्वीरे भी सामने आई है । बुधवार को बहजोई नगर पालिका क्षेत्र के शमशान घाट में मृतक की अर्थी लेकर दाह संस्कार के लिए पहुंचे मृतक के परिजन और इलाके के लोग शमशान घाट में जलभराव के चलते मृतक के दाह संस्कार के परेशानी से जूझते नजर आए ।जलमग्न शमशान घाट में जलभराव कम होने के इंतजार में मृतक की अर्थी कई घंटे तालाब बने शमशान घाट में रखी रही , कई घंटे की मशक्कत और कोशिश के बाद किसी तरह मृतक का अंतिम संस्कार किया गया । बहजोई नगर पालिका परिषद में इलाके के सभासद मनीष ने नालों की सफाई के मामले में नगर पालिका परिषद पर लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है । पालिका सभासद मनीष का आरोप है की क्षेत्र में नालों की सफाई के कार्य में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है , नालों की सफाई की कागजी औपचारिकता कर सफाई व्यवस्था के लिए मिला बड़ा बजट हड़प लिया गया है , जिसकी शिकायत कई वार प्रशासन के अफसरों से की गई थी लेकिन नगर पालिका परिषद से मिली भगत के चलते प्रशासन के अफसरों ने भी कोई कार्य नहीं नही की जिसकी वजह से इलाके के लोगो को बरसात में जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है , जलभराव से हालात इतने बदतर है की लोग शमशान घाट में मृतकों का अंतिम संस्कार भी नही कर पा रहे है ।
- Location Sambhal
- Tags UP, Heavy rain, Rain, sambhal