आगरा देश का सबसे ज्यादा 5वां प्रदूषित शहर हो गया, ताजमहल का दीदार हो सकता है मुश्किल - The Media Houze

ताज नगरी आगरा रविवार को देश का पांचवा सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर रहा। देश के पश्चिमी इलाकों से आई धूल भरी आंधी के चलते वायु गुणवत्ता में ये बदलाव दर्ज किया गया। रविवार को हवा में सामान्य से 8 गुना ज्यादा धूल के कण मौजूद रहे। आगरा का एयर क्वालिटी इंडेक्स लेवल 144 दर्ज किया गया।धूल भरी आंधी के चलने से ताज को देखना भी मुश्किल हो गया