मौत का एक्सप्रेस-वे बन चुका है आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे - The Media Houze

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे आज हादसों का एक्सप्रेस-वे बन गया। एक्सप्रेस-वे पर आज एक ही समय एक ही जगह पर दो सड़क हादसों में एक की मौत हो गई वहीं कुल 29 लोग घायल हुए हैं। जिनमें 6 लोगों की हालात गंभीर बनी हुई है। पूरा मामला कन्नौज के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के तिर्वा इलाके का है। जहां बंगाल से गुड़गांव जा रही तेज रफ्तार डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटने से पीछे से आ रही कार भी बस से टकरा गई। कार के टकराने से कार सवार एक व्यक्ति की मौत हुई है। गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है, वहीं बाकी लोगों का इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है