जम्मू के एयरफोर्स स्टेशन पर हुए हमले की AIN ने शुरू की जांच, आतंकी हमला मानते हुए केस दर्ज - The Media Houze

जम्मू पुलिस ने एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन अटैक की जांच एनआईए ने शुरू कर दी है. रविवार शाम एनआईए टीम घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में लग गई. वहीं जम्मू पुलिस ने इसे आतंकी हमला मानते हुए केस दर्ज किया है । सूत्रों के मुताबिक अभी तक की जांच में पता चला है कि दोनों हमलों के लिए दो अलग-अलग ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था । शुरूआती जांच में ये बात भी सामने आई है कि एयरफोर्स स्टेशन के पांच किलोमीटर के दायरे से ड्रोन को ऑपरेट किया गया था । हालांकि इस बात की भी जांच हो रही है कि कहीं एयरबेस पर हमले के लिए ड्रोन का इस्तेमाल का सीमा पार से तो नहीं हुआ था? ये सवाल इसलिए भी उठ रहा है कि जम्मू में जिस जगह पर एयरफोर्स स्टेशन से वहां से पाकिस्तान की सीमा की दूरी सिर्फ 14 किलोमीटर है ।

हम आपको बता दें कि शनिवार को आधी रात के बाद जम्मू एयरबेस पर ड्रोन से दो बम गिराए गए थे. दोनों धमाके बेहद ही कम तीव्रता के थे और इससे जम्मू एयरबेस पर कोई खास नुकसान नहीं हुआ । सिर्फ एयरबेस के टेक्नीकल एरिया की एक बिल्डिंग को मामूली नुकसान पहुंचा । खुफिया सूत्रों के मुताबिक आतंकियों के निशाने पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल की बिल्डिंग और एयरबेस पर खड़े Mi 17 लड़ाकू हेलीकॉप्टर थे ।