पनामा पेपेर लीक केस मामले में ईडी के सामने पेश हुए ऐश्वर्या राय बच्चन, 6 घंटे तक चली पूछताछ - The Media Houze

पनामा पेपर लीक केस में ऐश्वर्या राय बच्चन से करीब साढ़े 6 घंटे तक पूछताछ हुई. सोमवार को ऐश्वर्या राय दिल्ली में ईडी के दफ्तर पहुंची और अपने बयान दर्ज कराए. सूत्रों के मुताबिक ED ने ऐश्वर्या राय बच्चन से 9 सवाल पूछे

1 ऐश्वर्या से ED का पहला सवाल

क्या आपको उस लॉ फर्म की जानकारी है, जहां मोजैक फोंसेका ने कंपनी को रजिस्टर करवाया था?

2 ऐश्वर्या से ED का दूसरा सवाल

कंपनी के डायरेक्टर्स में आप, आपके पिता,आपकी मां और आपके भाई शामिल थे, आपका इसके बारे में क्या कहना है?
3 ऐश्वर्या राय बच्चन से तीसरा सवाल

ये सवाल कंपनी के शेयरहोल्डर्स को लेकर था

कंपनी का प्रारंभिक पेड-अप कैपिटल 50 हजार डॉलर था..हर शेयर का मूल्य 1 डॉलर था और हर निदेशक के पास 12,500 शेयर थे. डायरेक्टर के पद पर काम करते हुए आप कंपनी की शेयर होल्डर क्यों बनीं? ईडी ने कंपनी में ऐश्वर्या की भूमिका बदलने पर सवाल किया

4 ऐश्वर्या से ED का चौथा सवाल

जून 2005 में आपकी पोजीशन शेयर होल्डर के तौर पर क्यों बदल गई?

5 ऐश्वर्या से ED का पांचवां सवाल

इस कंपनी ने साल 2008 में अचानक काम करना बंद क्यों कर दिया?

ईडी ने ऐश्वर्या से वित्तीय लेन देन के बारे में भी पूछा. साथ ही ये सवाल भी किया क्या ऐश्वर्या कंपनी के बारे में आरबीआई को जानकारी दी थी

6 ऐश्वर्या से ED का छठा सवाल

क्या कंपनी के फाइनेंशियल ट्रांजैक्शंस के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से इजाजत ली गई थी?

7 ऐश्वर्या से ED का सातवां सवाल

जब इस कंपनी को खोला गया तो क्या RBI को जानकारी दी गयी थी. ईडी ने ऐश्वर्या से कंपनी को बंद करने का कारण पूछा

8 ऐश्वर्या से ED का आठवां सवाल

शादी के बाद 2008 में कंपनी को क्यों बंद किया गया, क्या इस बारे में RBI और Income Tax को बताया था. कंपनी के पैसों के हस्तांतरण पर ईडी ने सवाल किया

9 ऐश्वर्या से ED का नौवां सवाल

कंपनी को बंद किया गया तो कंपनी में जमा पैसे को कहां और कैसे ट्रांसफ़र किया गया. सुनहरे पर्दे पर लाइट कैमरा एक्शन को फेस करने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन को ईडी के सवालों का सामना करना पड़ा। अभी ये साफ नहीं है कि ऐश्वर्या राय बच्चन के जवाब ईडी संतोषजनक लगे या नहीं