प्रतापगढ़ के सांगीपुर थाना इलाके के जूही शुक्लपुर गांव में ग्रामीणों ने कोरोना से बचने के लिए कोरोना माता मंदिर बना डाला। इतना ही नहीं सैकड़ो ग्रामीण मास्क लगाए पूरे विधि विधान से कोरोना माता की पूजा भी करते हैं। ग्रामीणों का मानना है कि, कोरोना माता की पूजा करने से उनके गांव में कोरोना नहीं आएगा, और वो लोग कोरोना से बचे रहेंगे। गांव में कोरोना से तीन लोगों की मौत और कई लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ग्रामीणों ने ये फैसला किया है
- Location Pratapgarh
- Tags corona, U.P, Temple, Pratapgarh, story