कोरोना को लेकर अजब गजब कहानी, प्रतापगढ़ में कोरोना माता मंदिर का निर्माण - The Media Houze

प्रतापगढ़ के सांगीपुर थाना इलाके के जूही शुक्लपुर गांव में ग्रामीणों ने कोरोना से बचने के लिए कोरोना माता मंदिर बना डाला। इतना ही नहीं सैकड़ो ग्रामीण मास्क लगाए पूरे विधि विधान से कोरोना माता की पूजा भी करते हैं। ग्रामीणों का मानना है कि, कोरोना माता की पूजा करने से उनके गांव में कोरोना नहीं आएगा, और वो लोग कोरोना से बचे रहेंगे। गांव में कोरोना से तीन लोगों की मौत और कई लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ग्रामीणों ने ये फैसला किया है