दरभंगा में एम्बुलेंसकर्मी की अमानवीय करतूत, कर्मी की हठधर्मी से दो की मौत - The Media Houze
- दरभंगा में एक बुजुर्ग को एम्बुलेंस कर्मी ने कोरोना संदिग्ध मान कर अस्पताल ले जाने से इंकार कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. पिता की मौत के बाद सदमें में बेटे ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसे लेकर अस्पताल प्रशासन के खिलाफ लोगों में काफी आक्रोश है. मामला बहादुरपुर प्रखंड के दोकली गांव का है. जहां 60 वर्षीय बुजुर्ग मदन मोहन झा की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद बेटे ने बहादुरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर फोन कर एम्बुलेंस मंगवाया लेकिन मरीज को देखते ही एम्बुलेंसकर्मी ने बुजुर्ग को कोरोना संक्रमित बता कर उसे हॉस्पिटल ले जाने से इंकार कर दिया. जिसके आधे घंटे के बाद उसकी मौत हो गई. जिसके बाद पिता की मौत के सदमें को बेटा बर्दास्त नहीं कर पाया और उसने भी फांसी लगा ली।