हनुमानगढ़ जिले के ढाबां गांव के मूल निवासी और वर्तमान में अमेरिकी नागरिक प्रीतपाल सिंधु ने जिले को 335 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीनें दान की हैं, जिसको प्रीतपाल सिधु ने डेढ़ करोड़ रुपयों में चीन से खरीदा है और दिल्ली एयरपोर्ट से संगरिया विधायक गुरदीप शाहपीनी, इन मशीनों को लेकर आज हनुमानगढ़ पहुंचे. जहां सीएमएचओ कार्यालय में संगरिया विधायक गुरदीप शाहपीनी, पूर्व मंत्री डॉ रामप्रताप व भामाशाह प्रीतपाल सिधु की माता ढाबां सरपंच सिमरजीत कौर ने 335 मशीनें जिला कलक्टर नथमल डिडेल के सुपुर्द की. जहां से ये मशीनें जिले की अलग-अलग पीएचसी और सीएचसी में जाएंगी। इस मौके पर जिला प्रशासन और पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप ने भामाशाह परिवार का आभार जताया।
- Post author By The Media Houze
- Location Hanumangarh
- No Comments on हनुमानगढ़ के अमेरिकी नागरिक ने दिया 335 ऑक्सीजन कंस्ट्रैटर मशीन
- Location Hanumangarh