सिद्धू को पंजाब में पार्टी की कमान सौंपने की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने डाली सोनिया गांधी को चेतावनी - The Media Houze

पंजाब में कांग्रेस की कलह बढ़ गई है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर नाराज़गी जताई है। अमरिंदर ने आरोप लगाया है कि पार्टी आलाकमान पंजाब सरकार और राज्य की राजनीति में दखल दे रहा है। अमरिंदर ने कहा- नेतृत्व के दखल का खमियाज़ा पार्टी और सरकार दोनों को भुगतना पड़ सकता है। माना जा रहा है अमरिंदर की इस चिट्ठी से पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर नवजोत सिद्धू की ताजपोशी अटक गई है। सिद्धू ने कल सोनिया गांधी से मुलाकात की। उनके साथ राहुल गांधी और पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत भी थे। सूत्रों के मुताबिक़- सोनिया ने सिद्धू की बयानबाज़ी को बेवजह बताकर नाराज़गी जताई। बैठक का कोई नतीजा नहीं निकला और फ़ैसला सोनिया गांधी पर छोड़ दिया गया।इससे पहले नवजोत सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने और दो कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने की ख़बरें थीं।