बीकानेर में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल कोरोना काल में लगातार जनता के बीच पहुंचकर मदद कर रहे है. मेघवाल ने संभाग के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल में सीएसआर फंड से 10 एचएफ़एनसी मशीने श्वसन रोग विभाग को उपलब्ध करवाई हैं. वही ये मशीने कोरोना मरीज़ों को 60 लीटर के फ़्लो से ऑक्सीजन दे सकेंगी. इस दौरान मेघवाल ने कहा कि पूरे राजस्थान में ऐसी मशीने सिर्फ बीकानेर को मिली है. मरीज़ों के लिए जो सम्भव हो सकेगा मदद करेंगे. बच्चों में कोरोना के मामले चिंता का विषय है.
- Post author By The Media Houze
- Location Bikaner
- No Comments on बीकानेर में कोरोना के लिए मदद के हाथ
- Location Bikaner
- Tags corona, Rajasthan, Bikaner, Central minister Arjunram Meghwal, HFNC machine