देहरादून में ऑटो एंबुलेंस लांच, मरीजों को पहुंचाएगी हॉस्पिटल - The Media Houze

देहरादून में प्रशासन ने एक ऑटो एंबुलेंस लांच किया है. जिसके द्वारा शहर के संकरे इलाकों में भी पहुंचकर मरीज को समय पर हास्पिटल पहुंचाया जा सकता है. फिलहाल इस सेवा को राजधानी की राजपुर रोड की तरफ चलाया जायेगा…प्रयोग सफल होने पर इसे विस्तार देने की बात कही गई है. वहीं इस मामले में देहरादून एसएसपी योगेंद्र रावत ने बताया कि कई लोग जो घर से अस्पताल जाते वक्त ऑक्सीजन की कमी महसूस करते हैं उनको इस ऑटो एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुँचाया जायेगा,हालांकि इस सेवा को अभी ट्रायल में रखा गया है. कुछ समय बाद इसका विस्तार किया जाएगा.