देहरादून में प्रशासन ने एक ऑटो एंबुलेंस लांच किया है. जिसके द्वारा शहर के संकरे इलाकों में भी पहुंचकर मरीज को समय पर हास्पिटल पहुंचाया जा सकता है. फिलहाल इस सेवा को राजधानी की राजपुर रोड की तरफ चलाया जायेगा…प्रयोग सफल होने पर इसे विस्तार देने की बात कही गई है. वहीं इस मामले में देहरादून एसएसपी योगेंद्र रावत ने बताया कि कई लोग जो घर से अस्पताल जाते वक्त ऑक्सीजन की कमी महसूस करते हैं उनको इस ऑटो एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुँचाया जायेगा,हालांकि इस सेवा को अभी ट्रायल में रखा गया है. कुछ समय बाद इसका विस्तार किया जाएगा.
- Post author By The Task News
- Location Dehradun
- No Comments on देहरादून में ऑटो एंबुलेंस लांच, मरीजों को पहुंचाएगी हॉस्पिटल
- Location Dehradun