फिर अपने बयान से पलटे बाबा रामदेव, ऐलोपैथी दवाओं पर टिप्पणी पर अपने बयान को वापस लिया - The Media Houze

लोपैथी दवाओं को लेकर की गई टिप्पणी पर विवाद बढ़ने के बाद योगगुरु बाबा रामदेव ने अपना बयान वापस ले लिया है । रामदेव ने ट्वीट कर लिखा है कि -माननीय श्री @drharshvardhan जी आपका पत्र प्राप्त हुआ, उसके संदर्भ में चिकित्सा पद्दतियों के संघर्ष के इस पूरे विवाद को खेदपूर्वक विराम देते हुए मैं अपना वक्तव्य वापिस लेता हूँ । इस मामले से संबंधित एक पत्र बाबा रामदेव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को भी लिखा । जिसमें उन्होंने कहा कि – हम आधुनिक चिकित्सा विज्ञान तथा एलोपैथी के विरोधी नहीं हैं. हम यह मानते हैं कि जीवन रक्षा प्रणाली और शैल्य चिकित्सा विज्ञान में एलोपैथी ने बहुत प्रगति की है और मानवता की सेवा की है । मेरा जो वक्तव्य कोट किया गया है, वह एक कार्यकर्ता बैठक का वक्तव्य है, जिसमें मैंने आए हुए वॉट्सऐप मैसेज को पढ़कर सुनाया था । उससे अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो मुझे खेद है ।

इससे पहले बाबा रामदेव के बयान को लेकर विवाद काफ़ी बढ़ गया था जिसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने उन्हें चिट्ठी लिखकर कहा था कि देशवासी आपके इस बयान से बेहद आहत हुए हैं ।