यूपी में स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों की पोल विधायक के सामने ही खुल गई। प्रतापगढ़ के जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं को खुद विधायक ने महसूस किया। रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के पांडेय तारा गांव में बदमाशों ने दो सगे भाइयों को गोली मार दी। जिसमें एक भाई की मौत हो गई। वहीं दूसरे को प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचे विधायक ने घायल युवक के लिए बार-बार एंबुलेंस का इंतजाम करने को कहा, लेकिन एक घंटे तक मरीज को एंबुलेंस के लिए इंतजार करना पड़ा। जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं की लिस्ट में एक और घटना तब जुड़ी जब, एक मरीज की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन मृतक को ले जाने के लिए एंबुलेंस का इंतजाम नहीं करा पाया। मजबूरी में परिजन शव को टेम्पू में लेकर जाने को मजबूर हो गए। इन सब घटनाओं को लेकर विधायक ने सीएम योगी को पत्र लिखकर शिकायत करने की बात कही है।
- Post author By The Task News
- Location Pratapgarh
- No Comments on प्रतापगढ़ के जिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल
- Location Pratapgarh