प्रतापगढ़ के जिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल - The Media Houze

यूपी में स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों की पोल विधायक के सामने ही खुल गई। प्रतापगढ़ के जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं को खुद विधायक ने महसूस किया। रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के पांडेय तारा गांव में बदमाशों ने दो सगे भाइयों को गोली मार दी। जिसमें एक भाई की मौत हो गई। वहीं दूसरे को प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचे विधायक ने घायल युवक के लिए बार-बार एंबुलेंस का इंतजाम करने को कहा, लेकिन एक घंटे तक मरीज को एंबुलेंस के लिए इंतजार करना पड़ा। जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं की लिस्ट में एक और घटना तब जुड़ी जब, एक मरीज की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन मृतक को ले जाने के लिए एंबुलेंस का इंतजाम नहीं करा पाया। मजबूरी में परिजन शव को टेम्पू में लेकर जाने को मजबूर हो गए। इन सब घटनाओं को लेकर विधायक ने सीएम योगी को पत्र लिखकर शिकायत करने की बात कही है।