बंद्रीनाथ हाईवे बंद होने से टीकाकरण प्रभावित - The Media Houze

चमोली में बद्रीनाथ हाईवे बंद होने से स्थानीय लोगों का टीकाकारण प्रभावित हो रहा है. पांडुकेश्वर से बद्रीनाथ के बीच रडांग बैंड के पास 6 दिनों से हाईवे बंद है. जिससे माणा गांव, बामणी गांव और बद्रीनाथ के स्थानीय लोगों को 5 किलोमीटर पैदल चलकर आवाजाही करनी पड़ रही है. दरअसल कोविड का टीकाकरण पांडुकेश्वर केंद्र् पर हो रहा है, जिससे ज्यादार लोग टीका लगवाने नहीं आ पा रहे हैं. इस हाईवे से सेना भी आवाजाही करती है, ऐसे में आपदा प्रबंधन राज्य मंत्री ने तत्काल हाईवे खोलने के निर्देश दिए हैं.