पश्चिम चंपारण में लॉकडाउन को लेकर भिखारियों ने किया प्रदर्शन, सरकार से की ये मांग - The Media Houze

पश्चिम चंपारण ज़िले के बेतिया में भिखारियों ने प्रदर्शन किया. दरअसल ल़कडाउन के चलते इन लोगों को खाना नहीं मिल पा रहा है. जिसके चलते इन लोगों ने स्थानीय मुखिया,विधायक और सांसद के साथ स्थीनय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. जानकारी के मुताबिक बासोपट्टी पंचायत की इस महादलित बस्ती में अधिकांश घरों के लोग भीख मांग कर अपना गुजारा करते हैं, लेकिन लाकडाउन के चलते ये लोग घरों से नहीं निकल पा रहे. जिसके चालते इनके सामने खाने की समस्या खड़ी हो गई है. जिससे नाराज होकर इन लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि स्थानीय मुखिया का कहना है कि अगर किसी को भी भुखमरी की समस्या होती है तो उसकी जानकारी जिला प्रशासन को दे दी जाएगी, साथ ही उनकी मदद भी की जाएगी.