औरंगाबाद में शादी समारोह में बार बालाओं का डांस - The Media Houze

औरंगाबाद में एक शादी समारोह में बार बालाओं के डांस का आयोजन किया गया जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. वीडियो में आप देख सकते हैं फिल्मी गाने पर बार बालाएं डांस कर रही हैं. उसके आसपास लोग डांस कर रहे हैं. ना किसी ने मास्क पहना हुआ है और ना ही सोशल डिस्टेसिंग का ख्याल रखा जा रहा है. वीडियो उपहारा थाना क्षेत्र के बुधई खुर्द गांव का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि भुनेश्वर पासवान की बेटी की शादी थी. पेशे से टीचर भुनेश्वर पासवान ने कोविड नियमों की अनदेखी करते हए बेटी की शादी में बार बालाओं के डांस का आयोजन किया. डांस का ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस वीडियो की जांच कर आगे कार्रवाई करने की बात कह रही है.