उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक अनोखी बारात निकली। बारात बैलगाड़ी से निकली। जिसमें दूल्हा और बाकी बाराती भी अलग-अलग बैलगाड़ी पर सवार थे। तो वहीं कुछ बाराती फिल्म नदिया के पार के गानों पर थिरक रहे थे .बाराती 35 किलोमीटर की दूरी बैलगाड़ी से तय किया । बैलगाड़ी को प्लास्टिक से ढका गया था ताकि बारिश होने पर भी बारातियों को बचाया जा सके। ये बारात जहां जहां से गुजरी। लोग ठहर कर देखने लगे । दूल्हे का कहना था कि जब पेट्रोल डीजल महंगा हो रहा है तो ऐसे में उन्होंने बचत करने के लिए पारंपरिक तरीके को अपनाया है