भागलपुर में साइकिल पे बारात लेकर आया दूल्हा, दुल्हन को भी साइकिल पर विदाई कर ले गया - The Media Houze

भागलपुर के गौतम और कुमकुम की अनोखी शादी हुई. दुल्हा बिना बारात लिए साइकिल से दुल्हन के घर पहुंच गया. शादी की रश्में हुईं और दुल्हन को साइकिल से विदा कर दुल्हा अपने घर ले गया. गौतम भागलपुर जिले का रहने वाला है और कुमकुम बांका की, दोनों की मुलाकात दो साल पहले एक शादी समारोह में हुई थी. दोनों में दोस्ती हुई और फिर उसे शादी का रूप दे दिया. हिन्दू रीति-रिवाज के साथ हुई इस शादी में गौतम ने ना तो कोई दहेज लिया और न ही विदाई के समय कोई सामान।