समस्तीपुर में इन दिनों अपराधी बेलगाम हो गए हैं । आए दिन लूट , हत्या ,छिनतई जैसी वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं । वहीं पुलिस खुद को बेबस और लाचार महसूस कर रही है । ताजा मामला मथुरापुर ओपी क्षेत्र के मथुरापुर बाजार की है जहां बाइक सवार तीन की संख्या में अपराधियों ने हथियार के बल पर किराना व्यवसाई से लूट की घटना को अंजाम दिया है । हथियारबंद अपराधी दुकान में घुसकर व्यवसाई के रुपए से भरे गल्ला लेकर फरार हो गए । दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने फायरिंग भी की। इधर घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है । बताते चलें कि इस वारदात के ठीक पहले वारिसनगर थाना क्षेत्र के धनहर चिमनी के पास बाइक सवार अपराधियों ने दुकान बंद कर लौट रहे एक स्वर्ण व्यवसाई से भी 2 लाख रुपये नगद और आधा किलो चांदी के आभूषण की लूट की घटना को अंजाम दिया है । एक के बाद एक हो रहे अपराधिक वारदात से जहां व्यवसाई और आम लोग दहशत में जी रहे हैं वहीं पुलिस इन अपराधियों पर नकेल कसने में विफल साबित हो रही है । हालांकि गल्ला व्यवसाई से लूटी गई रकम का खुलासा नहीं हो सका है । वही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की तफ्तीश में जुटी है।
- Post author By The Media Houze
- Location Samastipur
- No Comments on समस्तीपुर में अपराधी बेलगाम, मथुरापुर मे किराना कारोबारी से लूट
- Location Samastipur
- Tags bihar, police, crime, Robbery, Samastipur