विधानसभा चुनावों में शानदार जीत दर्ज करने के बाद TMC में शनिवार को बड़े फेरबदल किए गए..पार्टी ने एक व्यक्ति एक पद के नियम को लागू करते हुए. सांसद अभिषेक बनर्जी को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया है. सयोनी घोष को TYC की कमान सौंपी गई है. दिग्गज नेता कुणाल घोष को पार्टी का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया है. सांसद डोला सेन को भारतीय राष्ट्रीय तृणमूल ट्रेड यूनियन कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. सांसद काकोली घोष को पार्टी के महिला मोर्चा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. पार्टी के दिग्गज नेता पूर्णेंदु बोस को टीएमसी की किसान शाखा का अध्यक्ष बनाया गया है. पार्टी में हुए फेरबदल पर बीजेपी IT सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने ट्वीट कर निशान साधा और कहा कि ममता बनर्जी अपने भतीजे को अन्य वरिष्ठ नेताओं से ऊपर उठाती हैं. ये कितना अनुमानित है जैसे सोनिया ने राहुल को और राहुल सोनिया को चुनते हैं. वंशवादी उत्तराधिकार, चाटुकारों द्वारा उत्साहित, कांग्रेस और अन्य समान विचारधारा वाले क्षेत्रीय दलों में आदर्श है. अभिषेक बनर्जी के बढ़ते कद से परेशान टीएमसी के कई दिग्गजों ने चुनाव से पहले पार्टी छोड़ दी थी लेकिन इससे बेपरवाह ममता ने अभिषेक का कद और बड़ा कर दिया है.
- Location Noida
- Tags west bangal, Mamta Banerjee, TMC, Abhisek banargee, kunal ghos