विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर शनिवार को उदयपुर के गोगुंदा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने अपनी कार्रवाई में दो निजी बसों में गुजरात के सूरत ले जाए जा रहे बाल श्रमिकों को मुक्त कराया. इस दौरान पुलिस ने एक दलाल और दोनों बस चालकों को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि गोगुंदा से सूरत जाने वाली बसों में बाल श्रमिक ले जाए जा रहे है. इस पर पुलिस ने नाकेबंदी कर दोनों बसों को रुकवा तलाशी ली. तो उसमें 7 बाल श्रमिक सवार थे. जिन्हें पुलिस ने मुक्त करवाया. पुलिस ने दोनों ही बसों को जप्त कर लिया है.