पिछले कुछ दिनों में एक नहीं दो नहीं तीन नहीं, उत्तर प्रदेश के अलग अलग ज़िलों से 11 रोहिंग्या मुसलमानों को गिरफ्तार किया गया है. यूपी एटीएस की पैनी नजर उत्तर प्रदेश के अलग अलग ज़िलों में अवैध रूप से रह रहे गैर कानूनी कामों में लगे हुए उन रोहिंग्या मुसलमानों पर जम गई है जो बॉर्डर से घुसपैठ करके उत्तर प्रदेश में अपनी जड़ों को गहरा कर रहे हैं.
2022 विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर रोहिंग्या मुसलमानों की मौजूदगी कई शंकाओं को बढ़ा रही है. आशंका जताई जा रही है यूपी इलेक्शन से पहले रोहिंग्या मुसलमानों को प्रदेश में बसाकर बड़ी साजिश रचने की तैयारी की गई है । खबर ये भी है कि साजिश का ये पूरा ताना बाना सीमा पार से बुना जा रहा है ।
यूपी में गिरफ्तार किए गए रोहिंग्या मुसलमानों से पूछताछ के बाद जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक रोहिंग्या को वोटबैंक की तरह तैयार किया जा रहा था । वहीं रोहिंग्या मुसलमानों के जरिए विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी भी फैलाने की साजिश की जांच भी की जा रही है. उत्तर प्रदेश एटीएस को केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से भी रोहिंग्या घुसपैठियों की साजिश की जानकारी मिली थी. जिसके बाद प्रदेश में रोहिंग्या मुसलमानों पर कार्रवाई शुरू हुई । और इसी का नतीजा है कुछ ही दिनों में उत्तर प्रदेश से 11 रोहिंग्या मुसलमानों को गिरफ्तार किया गया