पश्चिम बंगाल और केंद्र के बीच चल रही घमासान हर दिन नया मोड़ ले रही है । बंगाल के मुख्य सचिव अलपन बंद्योपाध्याय अब अपने पद से रिटायर हो गए हैं और अब वो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुख्य सलाहकार बन गए हैं । लेकिन इसके बाद उनके लिए और मुश्किलें बढ़ गईं । अब केंद्र ने उन्हों नोटिस जारी कर आज सुबह दस बजे तक पेश होने का आदेश दिया है ।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि केंद्र की ओर से अलपन बंद्योपाध्याय को कारण बताओ नोटिस जारी कर ये पूछा जाएगा कि आखिर क्यों वो सोमवार को दिल्ली नहीं पहुंचे । यही नहीं खबर ये भी है कि सरकार अलपन के खिलाफ कार्रवाई भी कर सकती है । अलपन बंद्योपाध्याय के रियाटर होने के फैसले पर ममता बनर्जी ने कहा कि वो डरते नहीं हैं, बल्कि मरने के लिए तैयार हैं क्योंकि जो डरते हैं वो मरते हैं । हम करेंगे, लड़ेंगे और जीतेंगे ।
दरअसल अपलन बंद्योपाध्याय को केंद्र ने सोमवार को दिल्ली हाज़िर होने के लिए कहा था क्योंकि उनका तबादला किया जाना था । लेकिन अलपन दिल्ली नहीं पहुंचे और सोमवार को ही वो अपने पद से रिटायर हो गए ।