बिहार में कोरोना से मौत के नए आंकड़े आने के बाद विपक्ष ने सरकार पर हमला किया है. 8 जून को बिहार सरकार ने कोरोना से मौत की ऑडिट रिपोर्ट पेश की. जिसके बाद गुरुवार के आंकड़ों में अचानक 3 हजार 917 लोगों की मौत जुड़ गई. मौत के नए आंकड़े जारी होने के बाद विपक्ष ने कहा कि सरकार मौत के आंकड़े छिपा रही है. पूर्व सांसद पप्पू यादव ने इसे मौत का घोटाला करार दिया. हांलाकि राज्य सरकार ने दलील दी है कि आंकड़े छिपाए नहीं बल्कि बताए गए हैं. जिससे मृतक के परिवारों को मुआवज़ा मिले.
- Location Bihar
- Tags bihar government, Death, Big fraud, corona data, Pappu yadav