बिहार में कोरोना से मौत के आंकड़े में भी बड़ा फर्जीवाड़ा, सही आंकड़े को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा - The Media Houze

बिहार में कोरोना से मौत के नए आंकड़े आने के बाद विपक्ष ने सरकार पर हमला किया है. 8 जून को बिहार सरकार ने कोरोना से मौत की ऑडिट रिपोर्ट पेश की. जिसके बाद गुरुवार के आंकड़ों में अचानक 3 हजार 917 लोगों की मौत जुड़ गई. मौत के नए आंकड़े जारी होने के बाद विपक्ष ने कहा कि सरकार मौत के आंकड़े छिपा रही है. पूर्व सांसद पप्पू यादव ने इसे मौत का घोटाला करार दिया. हांलाकि राज्य सरकार ने दलील दी है कि आंकड़े छिपाए नहीं बल्कि बताए गए हैं. जिससे मृतक के परिवारों को मुआवज़ा मिले.