World No tobacco day से पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन की बड़ी चेतावनी - The Media Houze

आज World No tobacco day है । विश्व स्वास्थ्य संगठ दुनियाभर के लोगों को धूम्रपान से होने वाली कई बीमारियों के खतरे से बचाने के लिए जागरुकता अभियान चलाता है और हर साल इसे एक थीम के रूप में नाम देता है । लेकिन इस साल कोरोना महामारी को धूम्रपान और तंबाकु का सेवन करने वालों के लिए विशेष चेतावनी दी है । WHO का कहना है कि धुम्रपान करने वाले लोगों को कोरोना और उससे जुड़ी गंभीर बीमारियाँ होने का 40 से 50 खतरा ज्यादा रहती है । यानी धूम्रपान करने वालों को कोरोना से सबसे ज़्यादा बच कर रहना होगा ।

WHO ने इस साल ‘commit to quit’ यानी तंबाकु छोड़ने के लिए प्रतिबद्धता को World No tobacco day की थीम चुना है । कोरोना के प्रकोप की वजह से एक तरफ WHO लोगों को अपनी इम्यूनीटी बढ़ाने के लिए जागरूक कर रहा है । लेकिन कई लोग ऐसे हैं जो किसी ना किसी तरह से तंबाकू का सेवन कर रहे हैं ।