म्यूकोरमायकोसिस (Mucormycosis) बीमारी यानी ब्लैक फंग्स को बिहार सरकार ने महामारी रोग घोषित किया है. बिहार सरकार ने माना है कि सामान्यतः प्रतिवेदित मामलों की तुलना में वर्तमान में इस बीमारी के मामले अपेक्षाकृत काफी अधिक सामने आ रहे हैं।
यह संक्रमण विशेषकर कम प्रतिरोधक क्षमता वाले कोविड-19 संक्रमित मरीजों में दिख रहा है.इसलिए स्वास्थ्य विभाग अन्तर्गत गठित विशेषज्ञ समिति की अनुशंसा पर म्यूकोरमायकोसिस (Mucormycosis) को The Epidemic Diseases Act 1897 की धारा-2 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए Notifiable Diseases घोषित किया गया है। सभी निजी और सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों द्वारा म्यूकोरमायकोसिस (Mucormycosis) के सभी संदिग्ध एवं प्रमाणित मरीजों के मामले को जिला के सिविल सर्जन के माध्यम से एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (DSP) के तहत लाया गया है। सभी स्वास्थ्य संस्थानों (निजी और सरकारी) द्वारा म्यूकोरमायकोसिस से सम्बन्धित स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली एवं स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार द्वारा जाँच, ईलाज एवं प्रबंधन के संबंध में निर्गत दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा। निदेशक प्रमुख रोग नियंत्रण स्वास्थ्य विभाग इस रोग के संबंध में समय-समय जाँच, ईलाज एवं प्रबंधन के आदेश जारी कर सकेंगे।