Bihar Panchayati Raj Vacancy 2024: पंचायतों में 15,610 पदों पर बम्पर बहाली, छात्रों की बल्ले बल्ले - The Media Houze

बिहार में इस बार बहाली की झड़ी लगी हुई है. अब बिहार सरकार ने पंयातत स्तर पर बड़ी वैकेंसी निकाली है.छात्रों के लिए एक साथ 15 हजार 610 पदों पर बहाली करने जा रही है.तो देर किस बात की, आइए जानते हैं कि आखिर सरकार ने कौन कौन से पद के लिए कितनी बहाली निकाली है. स्थायी और संविदा पर कितनी बहाली निकली है. स्थाई पदों के लिए 4,351 पदों पर बहाली है तो वहीं संविदा पर 1,259 पदों पर वैकेंसी निकली है।

बिहार पंचायती राज भर्ती 2024:- स्थायी पदों के लिए 4,351 बहाली निकाली है.

1) पंचायती राज अधिकारी के लिए – 112 पद
2) अंकेक्षक के लिए – 28 पद
3) पंचायत सचिव के लिए– 3,525 पद
4) निम्न वर्गीय लिपिक ( क्षेत्रीय स्थापना ) – 504 पद
5) निम्न वर्गीय लिपिक ( मुख्यालय स्थापना ) – 1 पद
6) कार्यालय परिचारी – 05 पद
7) जिला परिषद् कनीय अभियन्ता – 104 पद
8) जिला परिषद् मे निम्न वर्गीय लिपिक – 72 पद आदि।

बिहार पंचायती राज भर्ती 2024:- संविदा पदों के लिए 11,259 बहाली निकाली है.

1) लेखापाल सह आई.टी सहायक – 7,070 पद
2) तकनीकी सहायक – 556 पद
3) कार्यालय सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर – 03 पद
4) ग्राम कचहरी सचिव – 1,400 पद
5) ग्राम कचहरी न्याय मित्र – 2,230 पद आदि।