नालंदा में दो बाइक की जबर्दस्त टक्कर, दो लोगों की मौत - The Media Houze

नांलदा में भी बीती रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जहां दो लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक सिलाव थाना इलाके के बिंडीडीह मोड़ के पास दो बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं एक युवक को गंबीर हालत में पीएमसीएच रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि मृतक महिला अपने परिवार के साथ शादी में शामिल होने के लिए जा रहीं थी. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच में जुट गई है.