कश्मीर और धारा 370 पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का ऑडियो टेप सामने आने के बाद बीजेपी लगातार हमलावर है. अब यूपी के बलिया से बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के विवादित बयान पर निशाना साधा है और उनपर देशद्रोह का मुकदमा चलाकर पाकिस्तान भेजने की मांग की है. बीजेपी विधायक ने दिग्विजय सिंह पर हमला बोला और कहा कि कि उन्हें अपने नाम के टाइटल से सिंह हटाकर उस पर कालिख पोत देना चाहिए. यही नहीं विधायक ने कश्मीरी पंडितों के पलायन पर कांग्रेस से सवाल पूछे और कहा कि जिस समय स्वतन्त्र भारत में रहते हुए कश्मीरी पंडितों को कश्मीर छोड़कर जाना पड़ा. उस दौरान कांग्रेस का चिंतन कहां था. हाल ही में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए जितिन प्रसाद ने भी दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा और ट्वीट कर कहा कि वो पाकिस्तानी समर्थक विचारों के लिए जाने जाते हैं.
- Location Delhi/NCR
- Tags Congress, bjp, Digvijay Singh, Kashmir, Article 370