मथुरा में बीजेपी नेता ने कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई। जानकारी के मुताबिक राया की वार्ड संख्या 33 से बीजेपी समर्थित प्रत्याशी मंजू चौधरी जिला पंचायत सदस्य पद पर विजय हुई हैं। जीत की खुशी में प्रशासन के आदेश को ताक पर रखकर विजय सुलूस निकाला गया। विजय जुलूस में कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। विजय जुलूस का नेतृत्व मंजू चौधरी के पति और बीजेपी के जिला मंत्री सत्यपाल चौधरी कर रहे थे।
- Post author By The Media Houze
- Location Mathura
- No Comments on मथुरा में बीजेपी नेता ने ही उड़ाई कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां
- Location Mathura
- Tags corona, bjp, Leader, Politician