जयपुर में कोरोना के हालात पर बीजेपी कोर कमेटी की बैठक - The Media Houze

राजस्थान बीजेपी कोर कमेटी की वर्चुअल बैठक प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां की अध्यक्षता में हुई । बैठक में प्रदेश में कोविड संक्रमण की वर्तमान स्थिति, केन्द्र की मदद और गहलोत सरकार के कोरोना प्रबंधन को लेकर चर्चा हुई। कोर कमेटी की बैठक में पार्टी के सेवा कार्यों को और ज़्यादा मजबूती देने, आगामी दिनों में धर्मगुरुओं, खिलाड़ियों और सामाजिक संस्थाओं के साथ वर्चुअल संवाद को लेकर चर्चा की गई। इसके अलावा विभिन्न संगठनात्मक विषयों पर भी चर्चा हुई।

वहीं सेवा कार्यों को लेकर पार्टी के विभिन्न मोर्चों की बैठकें भी हुई। जिसके तहत सतीश पूनियां और अर्जुनराम मेघवाल ने अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष एम. सादिक खान, मोर्चा प्रदेश पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य व जिला संयोजकों से वर्चुअल संवाद किया। वहीं, अरुण सिंह और पूनियां ने जिला प्रमुखों, उप जिला प्रमुखों, प्रधानों, उप प्रधानों के साथ सेवा कार्यों को लेकर वर्चुअल बैठक की।