शिवसेना को खत्म करना चाहती थी बीजेपी, संजय राउत ने किया और भी बड़ा खुलासा - The Media Houze

अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर हमला बोला है. जलगांव में एक कार्यक्रम के दौरान संजय राउत ने कहा कि जब महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना की गठबंधन वाली सरकार थी. तब बीजेपी ने शिवसेना के साथ गुलामों जैसा बर्ताव किया. संजय राउत ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि सरकार में शिवसेना को तरजीह ना देकर बीजेपी शिवसेना को खत्म करना चाहती थी. संजय राउत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए ये आरोप लगया कि शिवसेना को खत्म करने की कोशिश की गई. राउत ने कहा कि- हमारे समर्थन से मिली ताकत का इस्तेमाल हमें ही खत्म करने के लिए किया गया. संजय राउत का ये बयान ऐसे समय में आया है. जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हाल ही में पीएम मोदी से अकेले में मुलाकात की थी. जिसके बाद राजनीतिक अटकलें शुरू हो गई थीं.