ब्लैक फंगस और व्हाइट फंगस के साथ अब येलो फंगस, अब क्या होगा - The Media Houze

ब्लैक फंगस और व्हाइट फंगस के साथ अब येलो फंगस ने भी अपने पांव पसारना शुरू कर दिया है,, एनसीआर में गाजियाबाद में येलो फंगस का पहला मामला सामने आया है,, डॉक्टर्स का कहना है कि येलो फंगस ब्लैक और व्हाइट फंगस से ज्यादा खतरनाक है,, उनके मुताबिक सुस्ती, कम भूख लगना, वजन कम होना इसके प्रमुख लक्षण हैं,, डॉक्टर्स ने ये भी बताया कि इसकी वजह से शरीर में होने वाले घाव धीमी गति से भरते हैं,, और ये बीमारी आसपास फैली गंदगी की वजह से फैलता है.