रामपुर में ब्लैक फंगस का संदिग्ध पहला केस सामने आया। बेहतर उपचार के लिए महिला मरीज़ को जिला अस्पताल से मेरठ मेडिकल कालेज के लिए रैफर किया गया।बिलासपुर क्षेत्र के हमीदाबाद की आंख में किसी तरह से संक्रमण हो गया था। लक्षणों के आधार पर ब्लैक फंगस होने की आशंका में सीटी स्कैन कराया गया, अभी मामला संदिग्ध है। जिस पर महिला को मेरठ मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया गया।
- Post author By The Media Houze
- Location Rampur
- No Comments on रामपुर में ब्लैक फंगस का पहला संदिग्ध केस आया सामने
- Location Rampur
- Tags Black fungus, U.P, Meerut, Rampur