कानपुर में ब्लैक फंगस के नकली इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 68 नकली इजेंक्शन और 1 लाख 80 हजार की नगदी समेत कई और चीजें भी बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि 11 हजार रुपए में ये नकली इंजेक्शन बेचा करते थे. साथ ही पूछताछ के दौरान प्रयागराज के कई मेडिकल स्टोर्स के नाम भी सामने आए है. जिनपर कार्रवाई की जा रही है.
- Post author By The Media Houze
- Location Kanpur Nagar
- No Comments on कानपुर में ब्लैक फंगस के नकली इंजेक्शन की कालाबाजारी
- Location Kanpur Nagar
- Tags black marketing, Black fungus, Kanpur, Prayagraj, Duplicate Injection