कानपुर में ब्लैक फंगस के नकली इंजेक्शन की कालाबाजारी - The Media Houze

कानपुर में ब्लैक फंगस के नकली इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 68 नकली इजेंक्शन और 1 लाख 80 हजार की नगदी समेत कई और चीजें भी बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि 11 हजार रुपए में ये नकली इंजेक्शन बेचा करते थे. साथ ही पूछताछ के दौरान प्रयागराज के कई मेडिकल स्टोर्स के नाम भी सामने आए है. जिनपर कार्रवाई की जा रही है.