बिहार में ऑक्सीजन की कालाबाजारी - The Media Houze
- बिहार में कोरोना की रफ्तार तेज है. पिछले 24 घंटे में 12 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. राज्य में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की मांग काफी तेज है, कई जगहों से कालाबजारी की भी ख़बरें सामने आती रही है, इसी कड़ी में बीजेपी सांसद और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राज्य में दवा और ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने की बात कही हैं. उन्होने ट्वीटकर कहा कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के हस्तक्षेप के बाद बिहार के लिए प्रतिदिन 194 मिली टन ऑक्सीजन आपूर्ति का कोटा निर्धारित किया गया है. उन्होंने कहा कि आने वाले 1-2 दिनों के अंदर कोटे का रेमडेसिविर के 24,500 वायल की 5 निर्माता कंपनियों की ओर से आपूर्ति भी मिलने लगेगी